23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga : बीएड में 36811 और शिक्षा शास्त्री में 87 अभ्यर्थियों की प्रथम मेधा सूची जारी

दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए प्रथम सूची शुक्रवार दोपहर 12 बजे जारी कर दी गई

दरभंगा. दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए प्रथम सूची शुक्रवार दोपहर 12 बजे जारी कर दी गई. प्रदेश के कुल 14 विश्वविद्यालयों में नामांकन के लिये प्रथम आवंटन सूची को आधिकारिक वेबसाइट (www.biharcetbed-lnmu.in) पर अभ्यर्थी देख सकेंगे. परीक्षा में बीएड के सफल अभ्यर्थियों की कुल संख्या 115163 और शिक्षा शास्त्री में 170 है. बीएड में 86021 और शिक्षा शास्त्री में कुल 131 अभ्यर्थियों ने नामांकन के लिए काउंसेलिंग कराई थी. इसी आधार पर बीएड में 36811 और शिक्षा शास्त्री में 87 अभ्यर्थियों की प्रथम मेधा सूची जारी की गयी है. नामांकन से पूर्व आंशिक शुल्क के रूप में ऑन लाइन 3000 रुपए का भुगतान कर अभ्यर्थी को सीट सुनिश्चत करने को कहा गया है. 05 से 15 जुलाई 2025 तक प्रथम सूची के आधार पर नामांकन होगा.

इन विश्वविद्यालयों के लिये इतने अभ्यर्थियों की सूची

इस वर्ष नामांकन लिये जाने वाले बीएड कॉलेजों और विभागों की संख्या 339 है. प्रथम मेधा सूची में बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर के 6150 पदों के विरुद्ध 6105, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना के 6350 पदों के विरुद्ध 6350, मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के 6000 पदों के विरुद्ध 6000, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के 3750 पदों के विरुद्ध 3750, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, पटना के 3000 पदों के विरुद्ध 2973, एमएमएचएएनपी विश्वविद्यालय, पटना के 3200 पदों के विरुद्ध 1591 वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा के 2350 पदों के विरुद्ध 2350, जेपी विश्वविद्यालय, छपरा के 1500 पदों के विरुद्ध 1500 अभ्यर्थियों का नाम शामिल है. टीएमबी विश्वविद्यालय के 1600 पदों के विरुद्ध 1600, बीएनएम विश्वविद्यालय, मधेपुरा के 1250 पदों के विरुद्ध 1250, पूर्णियां विश्वविद्यालय, पूर्णियां के 1100 पदों के विरुद्ध 1100, मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर के 500 पदों के विरुद्ध 500, पटना विश्वविद्यालय, पटना के 300 पदों के विरुद्ध 264 और कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा के 100 पदों के विरुद्ध 87 (केवल शिक्षा शास्त्री) अभ्यर्थियों की सूची जारी की गयी है.

तीन संस्थान में इस साल नामांकन नहीं

इस सत्र में तीन संस्थानों में नामांकन नहीं लिया जायेगा. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना से सम्बद्ध एएन कॉलेज, पटना, नालंदा महिला शिक्षण प्रशिक्षण कॉलेज, नालंदा तथा नालंदा टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, नालंदा को एनसीटीइ के निर्णय के अनुसार नामांकन प्रक्रिया से अलग रखा गया है.

इन प्रमाण पत्रों को साथ रखना जरूरी

सीइटी-बीएड के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने अभ्यर्थियों से कहा है कि प्रमाण-पत्र सत्यापन व नामांकन के पहले ही प्रमाण पत्रों को व्यवस्थित कर लें. इनमें कॉलेज आवंटन सह आंशिक शुल्क (3000) भुगतान रसीद, दसवीं कक्षा का अंकपत्र और प्रमाण पत्र (फोटो कॉपी), इंटर का अंकपत्र और प्रमाण पत्र (फोटो कॉपी), स्नातक का अंकपत्र और प्रमाण पत्र (फोटो कॉपी), पीजी का अंकपत्र और प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) (फोटो कॉपी), साथ रखना है. सीएलसी-डीएलसी-टीसी का मूल प्रति जमा किया जाना है. निवास प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र (केवल आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार के लिए), इडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र (दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए), हाल का पासपोर्ट आकार का चार रंगीन फोटो साथ ले जाना अनिवार्य है. अपने साथ सीइटी-बीएड के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर- इ-मेल साथ रखें. नामांकन के समय पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल पर ओटीपी भेजकर सत्यापित किया जाएगा. प्रो. मेहता ने अभ्यर्थियों से कहा है कि वे संस्थान से एडमिशन स्लिप और नामांकन शुल्क रसीद अवश्य प्राप्त कर लेंगे. नामांकन के समय सीएलसी और माइग्रेशन के अलावा कोई भी मूल प्रमाण पत्र अथवा दस्तावेज जमा नहीं लिया जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel