Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि के एलएलबी पार्ट टू (सत्र 2023-26) की परीक्षा 14-22 जुलाई तक होगी. विश्वविद्यालय ने परीक्षा फार्म भरने की तिथि सहित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. जारी अधिसूचना के अनुसार बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फार्म 25 से 30 जून तक विश्वविद्यालय के कैश काउंटर पर स्वीकार किया जायेगा. सामान्य विलंब शुल्क 30 रुपये के साथ एक से तीन जुलाई तक तथा विशेष विलंब शुल्क 530 रुपये के साथ चार से पांच जुलाई तक फार्म स्वीकार होगा. परीक्षा का केंद्र महात्मा गांधी कॉलेज को बनाया गया है. जारी कार्यक्रम अनुसार परीक्षा एक पाली में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी. परीक्षा में सीएम लॉ कॉलेज, समस्तीपुर लॉ कॉलेज एवं आरकेए लॉ कॉलेज बेगूसराय के छात्र-छात्रा शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है