Darbhanga News: दरभंगा. डीएमसीएच के सर्जरी बिल्डिंग की एक्स-रे मशीन पिछले कई माह से खराब है. मरीजों को जांच के लिए दूसरी जगह जाना पड़ता है, लिहाजा उनको परेशानी झेलनी पड़ रही है. बता दें कि पिछले फरवरी माह से ही यह स्थिति बनी हुई है, लेकिन अस्पताल प्रशासन की ओर से अब तक परिणामदायी ठोस पहल नहीं गयी है. इस कारण मरीजों को जांच के लिए पुराना ओपीडी भवन जाना पड़ता है. इसमें मरीज व उनके परिजनों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. बताया जाता है कि एक्स-रे मशीन का पार्ट्स काम नहीं कर रहा है. इसे लेकर कंपनी के कर्मी से बात की गयी. बताया गया कि पार्ट्स बदलने के बाद ही मशीन ठीक हो पायेगी. इसके लिये कंपनी के अभियंता ने गत 17 मार्च तक का समय मांगा था, लेकिन उसके भी करीब दो माह बीत जाने के बावजूद स्थिति जस की तस है. इसका खामियाजा मरीज व परिजनों को भुगतना पड़ रहा है. इधर रोजाना सुबह में ओपीडी स्थित इकलौती मशीन से जांच करने के कारण अफरा-तफरी की स्थिति बनी रहती है. मरीजों की भीड़ को संभालना मुश्किल हो जाता है. बता दें कि सुबह की पाली में आठ से दो बजे तक अमूमन 100 से अधिक मरीजों की एक्स-रे जांच की जाती है.
ट्राली मैन व एम्बुलेंस चालकों से होती नोक-झोंक
एक्स-रे मशीन के खराब होने के कारण गंभीर मरीज को दूसरे बिल्डिंग में ले जाने के लिये ट्राली व एम्बुलेंस के लिये लंबा इंतजार करना पड़ता है. इस दौरान कई बार ट्राली मैन व एम्बुलेंस चालकों से मरीज व परिजनों के बीच नोंक-झोंक भी हो जाती है. इस स्थिति में कई बार मरीजों के लिये प्राइवेट ऑटो किराया पर लेना पड़ता है. बताया जाता है कि महज 100-200 मीटर की दूरी के लिये ऑटो चालक 100 से दो सौ रुपये तक भाड़ा लेता है. दूसरी ओर इसी भवन में संचालित सर्जरी व ऑर्थो वार्ड में इलाजरत मरीज व परिजनों को भी यही समस्या झेलनी पड़ रही है.कहते हैं उपाधीक्षक
सर्जरी ब्लॉक में लगी एक्स-रे मशीन कम पावर की है. इसे वहां से हटाना है. वर्तमान में पुराने ओपीडी भवन में स्थापित एक्स-रे मशीन को इस भवन में शिफ्ट करना है. इसके लिए लगातार कोशिश चल रही है. जल्द ही सर्जरी भवन में मशीन को शिफ्ट कर दिया जायेगा, ताकि मरीजों की चिकित्सकीय परामर्श के बाद उसी भवन में जांच हो सके.– डॉ सुरेन्द्र कुमार, उपाधीक्षक, डीएमसीएच
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है