21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: बलदेव व सुभद्रा के साथ रथ पर सवार होकर भक्तों के बीच पहुंचे भगवान जगन्नाथ

Darbhanga News:आमतौर पर भगवान के दर्शन-पूजन के लिए भक्त मंदिरों में जाते हैं, लेकिन साल में एक बार भगवान जगन्नाथ खुद भक्तों के बीच पहुंचते हैं.

Darbhanga News: दरभंगा. आमतौर पर भगवान के दर्शन-पूजन के लिए भक्त मंदिरों में जाते हैं, लेकिन साल में एक बार भगवान जगन्नाथ खुद भक्तों के बीच पहुंचते हैं. यह सुअवसर रविवार को था. स्थानीय इस्कॉन मंदिर की ओर से हर्षोल्लास के वातावरण में धूमधाम से रथ यात्रा निकाली गयी. रथ पर भगवान जगन्नाथ के साथ बलदेव व सुभद्रा के संग सुदर्शनजी भी विराजमान थे. रथ यात्रा में बड़ी संख्या में दरभंगा सहित आस-पास के शहरों से श्रद्धालु शामिल थे. इस दौरान जयघोष से शहर का कोना-कोना गूंजायमान हो उठा. भगवान जगन्नाथ को आधुनिक रथ पर विराजमान कर रथ को भक्तगण रस्सी से खींच रहे थे. रथ के आगे झाड़ू से रास्ते को साफ किया जा रहा था. भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए श्रद्धालुगण भगवान जगन्नाथ का दर्शन कर रथ को रस्सी से खींच कर आगे बढ़ाते रहे. रथ यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व भगवान जगन्नाथजी की महाआरती की गयी. इसके पश्चात उनको 108 भोग अर्पित किए गए. रथ यात्रा में मधुर ध्वनि के साथ भक्तों के हरे कृष्ण मंत्र व जय जगन्नाथ के कीर्तन से वातावरण भक्तिरस से सराबोर हो उठा. रथ यात्रा श्यामा मंदिर से प्रारंभ हुई. यह मिर्जापुर, पूनम सिनेमा रोड, दरभंगा टावर चौक, महाराजी पुल के रास्ते शुभंकरपुर स्थित इस्कॉन मंदिर पर पहुंची जहां इसने विराम लिया. इस अवसर पर शहर के गणमान्य श्रद्धालु भी उपस्थित थे. भक्तों ने इस्कॉन मंदिर परिसर में भंडारा में महाप्रसाद ग्रहण किया. इस्कॉन मंदिर के प्रबंधक लक्ष्मण कृपा दास ने बताया कि बीते चार वर्ष से दरभंगा शहर में जगन्नाथ रथ यात्रा धूमधाम से निकाली जा रही है. हर वर्ष भक्तों की संख्या व उनका उत्साह बढ़ता ही जा रहा है. उन्होंने इसका श्रेय इस्कॉन के संस्थापक जगद्गुरु श्रील प्रभुपादजी को दिया. मौके पर उन्होंने भक्तों का स्वागत व अभिनन्दन करते हुए आभार भी प्रदर्शित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel