23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: कीचड़ से लथपथ स्टैंड में जमा बरसाती पानी के बीच चलती बसें लग्जरी बसें

Darbhanga News:मानसून की बारिश ने दरभंगा बस स्टैंड की बदहाली को फिर से उजागर कर दिया है.

Darbhanga News: सदर. मानसून की बारिश ने दरभंगा बस स्टैंड की बदहाली को फिर से उजागर कर दिया है. पिछले कुछ दिनों की बारिश के बाद बस स्टैंड परिसर में जगह-जगह जलजमाव हो गया है. इससे जहां यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं बस संचालकों के लिए भी परिचालन मुश्किल हो गया है. स्थिति इतनी बदतर हो गयी है कि सामान की कौन कहे, पांव रखने तक की जगह लोगों को नहीं मिल पाती है. कीचड़ से लथपथ परिसर में जलजमाव ने मुश्किलों को और बढ़ा दिया है.

दिल्ली मोड़ में जिला का मुख्य बस स्टैंड है. यहां से नित्य हजारों यात्री आवागमन करते हैं. यहां से प्रशासन को लाखों की आमद भी होती है. पिछले कुछ दिनों से तकनीकी कारणों से संवेदक का टेंडर खत्म करते हुए नगर निगम प्रशासन इसका संचालन कर रहा है. यहां हल्की बारिश होते ही व्यवस्था चरमराने लगती है. बस स्टैंड के भीतर पानी भर जाने से यात्रियों का बसों तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है. कहीं कीचड़ तो कहीं घुटना तक पानी जमा रहने से बच्चों, बुजुर्गों व महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है. यात्रियों ने बताया कि प्रशासन की ओर से जलनिकासी की प्रभावी व्यवस्था नहीं की गयी है. स्थानीय दुकानदारों और ठेला चालकों का कहना है कि प्रत्येक वर्ष बरसात में ऐसी ही स्थिति रहती है, लेकिन इसका कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला जा रहा है.

दुकानदारों का कारोबार भी प्रभावित

एक दुकानदार राजेश मंडल ने बताया प्रत्येक साल बरसात में अपनी दुकान बंद करने के लिए मजबूर हो जाते हैं. जलजमाव के कारण ग्राहक नहीं आ पाते. सामान भी खराब हो जाता है. बस चालकों की मानें तो बस स्टैंड में जलभराव के कारण बसें समय से नहीं चल पा रही है. कई बार तो पानी की गहराई का अंदाजा नहीं लग पाने के कारण वाहन क्षतिग्रस्त हो जाते हैं. स्थानीय नागरिकों और यात्रियों ने नगर निगम से बस स्टैंड परिसर की समुचित सफाई कराने, जल निकासी की व्यवस्था तत्काल किये जाने, स्थायी समाधान के रूप में जलनिकासी के लिए नालियों का निर्माण किये जाने की मांग की है.

नगर निगम के एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि बस स्टैंड में जलनिकासी की योजना प्रस्तावित है, लेकिन बजट व स्वीकृति में देरी के कारण कार्य शुरू नहीं हो पाया है. उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही प्राथमिकता के आधार पर इसकी मरम्मत और सफाई करायी जायेगी.

विभिन्न हिस्सों के लिए चलती बसें

इस स्टैंड से विभिन्न हिस्सों के लिए लग्जरी बसों का परिचालन होता है. बिहार के जिलों के अलावा दूसरे राज्यों के लिए भी नित्य बसें चलती हैं. फोरलेन के किनारे अवस्थित होने के कारण इसकी अहमियत और भी अधिक है. इसके समीप ही दरभंगा हवाई अड्डा भी है. अगल-बगल के जिलों सहित क्षेत्रों के लोग हवाई यात्रा के बाद यहां से बस का सफर करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel