26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: मधुबनी के भाजपा सांसद का पुत्र बंगाली टोला आवास से लापता

Darbhanga News:मधुबनी के भाजपा सांसद अशोक कुमार यादव का पुत्र विभूति कुमार यादव लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बंगालीटोला स्थित आवास से गायब हो गया है.

Darbhanga News: दरभंगा, मधुबनी के भाजपा सांसद अशोक कुमार यादव का पुत्र विभूति कुमार यादव लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बंगालीटोला स्थित आवास से गायब हो गया है. इसको लेकर परिजन ने लहेरियासराय थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है. जानकारी मिलते ही लहेरियासराय थाना की पुलिस सांसद के पुत्र की तलाश में जुट गई है.

बताया जाता है कि रविवार को दोपहर विभूति यादव बंगाली टोला आवास से बाजार के लिए निकला था. काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों को संदेह हुआ, तो खोजबीन शुरू कर दी. कुछ भी पता नहीं चलने पर लहेरियासराय थाना में गुमशुदगी की जानकारी दी. मामला हाइ प्रोफाइल होने के कारण पुलिस भी एक्टिव नजर आ रही है. जानकारी के अनुसार, सांसद का पुत्र विभूति दिल्ली में रहकर लॉ की पढ़ाई कर रहा था, कुछ दिन पहले ही दिल्ली से घर आया था. वह लॉ के सेकंड सेमेस्टर का छात्र है. वह रविवार को दोपहर काले रंग की पेंट और हरे रंग का टीशर्ट पहनकर घर से निकला था, लेकिन शाम तक वापस घर नहीं लौटा. परिजनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों से अनुरोध करते हुए सूचना देने की बात कही है.

बता दें कि विभूति कुमार यादव पूर्व केंद्रीय मंत्री हुकुमदेव नारायण का पौत्र है. विभूति के पिता अशोक यादव दरभंगा के केवटी विधानसभा से दो बार भाजपा के विधायक भी रह चुके हैं. इसके बाद मधुबनी से दूसरी बार लगातार सांसद चुने गए हैं. 2019 में केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री हुकुमदेव नारायण यादव को पद्मभूषण पुरुस्कार ने नवाजा था. हालांकि इस पूरे मामले पर भाजपा सांसद ने कहा कि जो सोशल मीडिया पर चल रहा वह सही खबर है. अभी काफी परेशान हूं. कुछ जानकारी मिलने पर साझा करूंगा.

कहते हैं एसएसपी

सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआइटी टीम का गठन किया गया है. तलाश की जा रही है.

जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी, एसएसपी दरभंगा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel