बहादुरपुर. लहेरियासराय-समस्तीपुर रेलखंड पर ट्रेन की चपेट आने से 19 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी. इसकी सूचना जीआरपी ने स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि जाले थाना क्षेत्र के रसलपुर निवासी मो. समीम के पुत्र मो. सरताज की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गयी. मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी है. शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया गया. फिलहाल यूडी केस दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है