पुलिस ने पीड़िताओं को मेडिकल जांच में भेजा बिरौल. थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों से दुष्कर्म की घटना सामने आयी है. दोनों मामलों में पीड़िता द्वारा दिए गए आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पहली घटना 23 जुलाई की रात की बतायी गयी है. इसमें एक विवाहिता ने आवेदन में बताया है कि रात करीब 11 बजे वह गर्मी के कारण बाहर निकली थी, इसी दौरान गांव के ही रामजी पासवान और उमेश ठाकुर मुंह पर गमछा बांधकर जबरन घर से दूर ले जाकर दुष्कर्म किया. शोर मचाने पर ग्रामीण पहुंचे, जिसके बाद आरोपित भाग निकले. वहीं दूसरी घटना में एक नाबालिग लड़की ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे वह अपने घर में सो रही थी, इसी बीच गांव का ही मुन्ना राय छत के रास्ते घर में घुस आया और अचेत अवस्था में उसके साथ दुष्कर्म करने लगा. विरोध करने और चाची द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीणों के जुटने पर आरोपित फरार हो गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. एफएसएल की टीम घटना स्थलों से साक्ष्य जुटा रही है. पीड़िताओं को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. गहनता से जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है