Darbhanga News: बहेड़ी. लक्ष्मीपुर निवासी मो. शमीम अंसारी की पत्नी निखत परवीन ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर पति सहित आधा दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि उसकी शादी वर्ष 2023 में लक्ष्मीपुर निवासी मो. शमीम से हुई थी. तीन-चार महीने बाद पति व सास पांच लाख रुपये दहेज में लाने के लिए प्रताड़ित करने लगे. इसपर वह अपनी मायके बिरौल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर चली गयी. गत 10 जून को पति व उनके बहनोई मुन्ना अंसारी पारिवारिक समझौता कर उसे घर लाये. उसी दिन फिर से सास शहनाज खातून व पति दहेज की मांग करने लगे. मना करने पर दोनों ने मारकर जख्मी कर दिया. बाद में ननद सुरैया परवीन, मोमिना परवीन, नंदोई अरमान अंसारी व मुन्ना अंसारी ने भी मारपीट की. जख्मी हालत में डीएमसीएच में इलाज हुआ. बेंता पुलिस के समक्ष पीड़िता ने बयान दर्ज कराया. इस आलोक में स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने बताया कि कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है