Darbhanga News: हायाघाट. थाना क्षेत्र के कोठरा निवासी संजय यादव की 24 वर्षीया पत्नी राम कुमारी का शव मंगलवार की देर शाम घर के सीलिंग फैन से लटका मिला. उसके गले में साड़ी का फंदा लगा हुआ था. घर के लोगों की नजर उसपर पड़ी तो आनन-फानन में नीचे उतारा. इसकी जानकारी बुधवार की सुबह हायाघाट पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. बताया जाता है कि उसकी शादी चार वर्ष पहले कोठरा गांव के संजय यादव के साथ हुई थी. उसे दो वर्षीय एक पुत्री व एक वर्ष का पुत्र है. इस संबंध में हायाघाट थानाध्यक्ष रुदल कुमार ने बताया कि मृतका की मां समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के हरिपुर निवासी लीला देवी के आवेदन पर यूडी कांड दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है