23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवाओं में असीम क्षमता, केवल सही दिशा देने की जरूरत

दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में इंडस्ट्री इंस्टीट्यूट मीट का आयोजन किया गया.

दरभंगा. दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में इंडस्ट्री इंस्टीट्यूट मीट का आयोजन किया गया. तकनीकी शिक्षा निदेशालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी और आसपास के क्षेत्रों के विभिन्न तकनीकी संस्थानों के छात्रों ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्देश्य उद्योग और शिक्षा के बीच मजबूत साझेदारी को बढ़ावा देना एवं छात्रों को इंडस्ट्री के साथ मिलकर अपने ज्ञान का सही उपयोग करने का अवसर प्रदान करना था. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने कहा कि बिहार के युवाओं में असीम ऊर्जा है. आवश्यकता है, बस उसे सही दिशा देने की. कहा कि आज का यह कार्यक्रम छात्रों को अपने कौशल और ऊर्जा को सकारात्मक व उत्पादक कार्यों में लगाने की प्रेरणा देता है. कहा कि सरकार के निरंतर प्रयासों और समर्थन से बिहार तकनीकी व औद्योगिक क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रहा है.

छात्रों को इंडस्ट्री से जोड़ने और नवीनतम तकनीकी कौशल प्रदान करने का मिलेगा अवसर

दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के प्राचार्य डॉ संदीप तिवारी ने कहा कि यह आयोजन दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. इस कार्यक्रम के माध्यम से अपने छात्रों को इंडस्ट्री से जोड़ने और उन्हें नवीनतम तकनीकी कौशल प्रदान करने का अवसर दे रहे हैं. उन्हें इंडस्ट्री के साथ जुड़ने, अपने कौशल को उन्नत करने और भविष्य के लिए बेहतर तैयारी करने का मौका मिलेगा. आइसीसी बिहार चेयरमैन प्रभात सिन्हा ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को उद्योग और शिक्षा के बीच के अंतर को समझने और उस अंतर को पाटने के लिए आवश्यक कौशल प्राप्त करने का अवसर प्रदान करना है. बीआइए अध्यक्ष केपीएस केसरी ने कहा कि इंडस्ट्री और शिक्षा संस्थानों के बीच यह संबंध बिहार के भविष्य को बदलने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel