Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि का 53वां स्थापना दिवस पांच अगस्त को जुबली हॉल में समारोहपूर्वक मनाया जाएगा. समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रो. गिरीश कुमार चौधरी शामिल होंगे. बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के कुलपति प्रो. विमलेन्दु शेखर झा, ठाकुर प्रसाद सिंह कॉलेज पटना के प्रधानाचार्य प्रो. तपन कुमार शांडिल्य विशिष्ट अतिथि होंगे. समारोह की अध्यक्षता कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी करेंगे. कुलसचिव डॉ दिव्या रानी हंसदा ने यह जानकारी दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है