बेनीपुर. पीएचइडी मंत्री नीरज कुमार बबलू एवं विभागीय प्रधान सचिव पंकज कुमार पाल से विधायक प्रो विनय कुमार चौधरी ने शुक्रवार को मिलकर बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त गंभीर पेयजल संकट को दूर करने की मांग की. इस दौरान उन्होंने लिखित रूप में भी समस्या की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने विभाग के निर्देश की चर्चा करते हुए संवेदक की नियुक्ति एवं संवेदक द्वारा प्रत्येक प्रखंड में 20-20 मरम्मति दल भेजने के निर्णय के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि दिनानुदीन जल संकट गहराता जा रहा है, लेकिन विभागीय अभियंता एवं संवेदक विभागीय निर्देश का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं. काम में लगातार लापरवाही बरती जा रही है. इससे समस्या गंभीर होती जा रही है. बतौर विधायक विभागीय प्रधान सचिव पाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दरभंगा प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सहायक अभियंता एवं संवेदक को मुख्यालय बुलाकर शनिवार को समीक्षा किए जाने का आश्वासन दिया. साथ ही एक सप्ताह के अंदर जलापूर्ति व्यवस्था दुरुस्त करने का भरोसा दिलाया है. विदित हो कि क्षेत्र में व्याप्त भीषण जल संकट के निदान को लेकर विधायक लगातार विभागीय अभियंता एवं मुख्य सचिव का ध्यान इस ओर आकृष्ट करते आ रहे हैं, लेकिन विभाग इसे नजर अंदाज करता आ रहा है. क्षेत्र में पेयजल के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है