Dabhanga News: केवटी. नवोदय विद्यालय के छात्र की संदिग्धावस्था में मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में क्षेत्रवासियों पर प्राथमिकी दर्ज किये जाने से उबाल है. इसे लेकर रविवार को मुख्यालय के समीप बाबा रामेश्वरनाथ महादेव मंदिर रनवे परिसर में क्षेत्र के विभिन्न गांव के लोगों की बैठक हुई. इसमें जवाहर नवोदय विद्यालय कांड में रैयाम पुलिस के रवैये के विरुद्ध, कांड की सीबीआइ जांच की मांग सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि स्थानीय विधायक मुरारी मोहन झा के नेतृत्व में जतिन गौतम के मौत मामले में न्याय के लिए सीबीआइ जांच की मांग को लेकर रैयाम थाना परआगामी 15 जुलाई से शुरू किया जायेगा. विधायक ने कहा कि हमने बच्चा खोया है. पुलिस प्रशासन आज तक पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना देना तो दूर, रैयाम पुलिस के द्वारा मृतक के चचेरे दादा सहित 21 लोगों को नामजद तथा 1500 लोगों को अज्ञात आरोपित बना दिया गया है. 15 जुलाई से पहले यदि रैयाम पुलिस किसी आरोपित को गिरफतार करती है, तो पहला गिरफ्तारी मेरी होगी. इसकी जांच सीबीआइ से कराने को लेकर आगामी 15 जुलाई से रैयाम थाना पर आमरण अनशन शुरू करेंगे. जतिन गौतम को न्याय दिलाने के लिए आम लोग भी आमरण-अनशन पर बैठकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें. बैठक में मुखिया फतेह अहमद, इफ्तेखार अहमद, बदरे आलम, रौशन झा सहित कई लोगों ने अपने विचार रखे. सनद रहे कि जवाहर नवोदय स्कूल पचाढ़ी में गत 08 जुलाई को केवटी पंचायत के मुखिया पुत्र 13 वर्षीय जतिन गौतम का शव अरावली कनीय हाउस बालक में पंखे से झूलता मिला था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है