बिरौल. अनुमंडल क्षेत्र में शुक्रवार को सड़क हादसे में मां-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना सिसौनी-शंकर लोहार पथ पर पटनिया गांव के समीप उस समय हुई जब एक चलंत मवेशी अस्पताल की वाहन ने एक बाइक सवार मां-बेटे को अपनी चपेट में ले लिया. जानकारी के अनुसार दरभंगा से इलाज कर अपने गांव 26 वर्षीय मनोहर चौधरी और उनकी मां 50 वर्षीय सुशीला देवी बाइक से आ रहे थे. इसी दौरान पटनिया गांव के पास तीखे मोड़ पर सामने से तेज गति से आ रहे चलंत पशु अस्पताल की वैन ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों मां-बेटा सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए. घटना के बाद चलंत अस्पताल वाहन के चालक ने तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मनोहर चौधरी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं मां सुशीला देवी का इलाज बिरौल अनुमंडलीय अस्पताल में किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है