Darbhanga News: दरभंगा. राज्यपाल डॉ आरिफ मुहम्मद खान से शनिवार को सांसद गोपालजी ठाकुर ने मुलाकात की. मिथिला क्षेत्र की शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार के लिए चर्चा की. इस दौरान उन्होंने लनामिवि में दूरस्थ शिक्षा केंद्र को शीघ्र शुरू करने का अनुरोध किया, जिससे छात्रों को लाभ हो सके. इसके अलावा उन्होंने मिथिला स्नातकोत्तर शोध संस्थान के महत्व पर प्रकाश डाला. इसकी गरिमा को बढ़ाने के लिए निरीक्षण किए जाने का आग्रह किया. सांसद ने दरभंगा में पटना हाइ कोर्ट बेंच की स्थापना की आवश्यकता पर भी जोर दिया. केंद्र सरकार द्वारा बाढ़ से बचाव के लिए दिए गए धन की उपयोगिता पर चर्चा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है