Darbnahga News: दरभंगा. आतंकवाद के विरुद्ध संसदीय दल के प्रतिनिधि मंडल के नेतृत्वकर्ता जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा के जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, इंडोनेशिया व मलेशिया में आतंकवाद के विरुद्ध अपनी बातें रख वापस लौटने पर 22 जून को पार्टी उनका अभिनंदन करेगा. नरगौना पैलेस स्थित जुबली हॉल में इसकी तैयारी चल रही है. जुबली हॉल के निरीक्षण के दौरान जदयू जिलाध्यक्ष ईश्वर मंडल ने कहा कि प्रतिनिधि मंडल में शामिल होकर संजय कुमार झा ने अपनी बातों को मजबूती से रखी. यह मिथिला व बिहार के लिए गौरव की बात है. कहा कि जदयू कार्यकर्ता उनका अभिनंदन करने जा रहा है. मौके पर मदन प्रसाद राय, डॉ सुनील ठाकुर, अंजुला शर्मा, नागेंद्र पासवान, राजीव झा, जोहा सिद्दीकी, श्याम मंडल, सुभाष यादव, मनोज ठाकुर, दिसंबर पासवान, राजीव सिंह, शंकर सिंह, विनोदानंद झा, अशोक ठाकुर, गोविंद झा, प्रदीप महतो आदि मौजूद थे. —
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है