Darbhanga News: दरभंगा. मिथिला स्टूडेंट यूनियन की ओर से 30 जुलाई को विश्वविद्यालय मुख्यालय में छात्र आंदोलन होगा. संगठन के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अनीश चौधरी ने कहा कि यह आंदोलन केवल विरोध नहीं, बल्कि एक नई व्यवस्था की शुरुआत करेगा. विवि प्रशासन को उनकी जिम्मेदारियों का अहसास करायेगा. विवि संयोजक अमन सक्सेना ने कहा कि यह आंदोलन विवि में लापरवाहियों के खिलाफ जन-जागरण है. शैक्षणिक सत्रों व रिजल्ट में देरी, नामांकन प्रक्रिया में कुव्यवस्था और प्रशासनिक उदासीनता ने छात्रों के भविष्य को अंधकार में डाल दिया है. कहा कि लनामिवि अब शिक्षा का मंदिर नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार और लापरवाही का अड्डा बन चुका है. छात्रों से फॉर्म, प्रमाणपत्र, परीक्षा और पुनर्मूल्यांकन जैसे मदों में अवैध रूप से शुल्क वसूला जा रहा है. जबकि बुनियादी सुविधाएं तक नहीं मिल रही है. विश्वविद्यालय के अधिकांश विभागों में नियमित कक्षा नहीं चलतीं. प्रयोगशाला और पुस्तकालय बदहाल हालत में हैं. छात्रावासों की स्थिति जर्जर हो चुकी है. कहा कि आंदोलन की तैयारी पूरी कर ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है