Darbhanga News: दरभंगा. मशाल खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन मंगलवार को अंडर 16 व अंडर 14 बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. अंडर 16 में प्लस टू मुकुंदी चौधरी उच्च विद्यालय की टीम ने प्लस टू मारवाड़ी उच्च विद्यालय की टीम को शिकस्त दी. मुकुंदी चौधरी उच्च विद्यालय की टीम में पार्थ कुमार, मनीष कुमार, रितिक कुमार, शशि कुमार दास, कृष्णा कुमार, अरहम अंसारी, विजेंद्र कुमार, सागर कुमार ठाकुर एवं रेहान रिजवी शामिल थे. बालक वर्ग के अंडर 14 के तहत प्लस टू विद्यापति उच्च विद्यालय की टीम ने प्लस टू सुंदरपुर उवि को हराया. प्लस टू विद्यापति उच्च विद्यालय की टीम में अंकित कुमार, आदित्यम, मो. वारिस, रोशन कुमार, ऋषभ कुमार, कृष्णा कुमार, नितेश कुमार एवं ऋषभ कुमार शामिल थे. इसके साथ ही नगर क्षेत्र के प्रखंड स्तरीय चार दिवसीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हो गयी. प्रतियोगिता में शहर के 10 संकुल संसाधन केंद्रों से चयनित छात्र-छात्राएं शामिल हुए. जिला स्तर प्रतियोगिता के लिए 77 प्रतिभागियों का चयन किया गया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी करुणा कश्यप के नेतृत्व में लेखापाल राजकुमार महासेठ ने खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करायी. चयनित प्रतिभागी अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है