दरभंगा. नगर निगम सामान्य बोर्ड की शनिवार को होने वाली बैठक की टल गई है. अब यह बैठक दो अगस्त को होगी. मेयर अंजुम आरा की अध्यक्षता में सुबह 11.30 बजे से यह शुरू होगी. नगर आयुक्त व उपनगर आयुक्त का निर्वाचन से संबंधित कार्य में शामिल रहने के कारण बैठक की तिथि विस्तारित की गई है.
पोल-तार शिफ्ट करने के लिए आज बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति
दरभंगा. परमेश्वर चौक से बापू चौक तक शनिवार को पोल व तार लगाया जायेगा. इसे लेकर सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इस दौरान सहनी टोला, सुंदरपुर, परमेश्वर चौक आदि क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी. वहीं बाजार समिति फीडर में स्विच लगाने के लिए सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. इस दौरान कादिराबाद, आजमनगर, शिवधारा, चूड़ी मंडी, बालूघाट मोहल्लाें की बिजली गुल रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है