21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: खराब स्ट्रीट लाइटों के मेंटेनेंस में सुस्ती पर भड़के निगम पार्षद

Darbhanga News:नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक गुरुवार को मेयर अंजुम आरा की अध्यक्षता में हुई.

Darbhanga News: दरभंगा. नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक गुरुवार को मेयर अंजुम आरा की अध्यक्षता में हुई. इसमें खराब लाइटों के मेंटेनेंस के मुद्दे पर पार्षदों ने सवाल उठाया. पार्षद नफीसुल हक रिंकू, रियासत अली आदि पार्षदों ने इइएसएल के ढीले रवैये पर भड़क उठे. शिकायत के बाद भी दुरुस्त करने की दिशा में एजेंसी द्वारा काम नहीं करने की बात कही. कहा कि सुपरवाइजर राहुल पटेल करीब एक माह से नजर नहीं आ रहे हैं. 80 फीसदी मुख्य सड़क और गली-मोहल्लाें की 20 फीसदी लाइट खराब है. अभियंता ज्योति रानी की नियुक्ति पेयजल कार्य की देखरेख के लिये किया गया है. इसके बाद भी अन्यत्र कार्य कराने पर सदन ने प्रश्न उठाया. कहा कि शहरवासी जलसंकट से जूझ रहे हैं. समस्या की जानकारी लेकर उसे दूर करने के बजाय दूसरा काम कराया जा रहा है. वहीं वार्ड नौ में वृद्धाश्रम के लिये किराये पर लिये गये भवन को खाली करने के प्रस्ताव पर भी पार्षदों ने इसकी जानकारी नहीं होने व बोर्ड में लाने की बात कह भुगतान एजेंडा को टाल दिया. पीएचइडी के मेंटिनेस भुगतान एजेंडा को रोक दिया गया. कर्मचारी संगठन द्वारा पांच मांगों को पूरा ब्यौरा तैयार कर निगम के आगामी स्थायी समिति में लाने का निर्णय लिया गया. कबीर अंत्येष्टि योजना में सरकार के पत्र के आलोक में 90 हजार रुपये अग्रिम भुगतान का निगम द्वारा अनुपालन नहीं करने पर प्रश्न उठाया गया. पीएचइडी के दो वर्ष पूर्व गाड़े गये दो-दो चापाकलों में अधिकांश के खराब हो जाने तथा मेंटिनेंस तक नहीं किये जाने पर रोष जताया. बैठक में नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता, पार्षद शत्रुघ्न प्रसाद, अजय महतो, अमृता जालान, मो. फिरोज, गंगा मंडल आदि अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel