Darbhanga News: सिंहवाड़ा. सिमरी थाना क्षेत्र के सढवाड़ा हाट में सब्जी बेच रहे दुकानदार की बाइक अज्ञात चोरों ने गायब कर दी. इस मामले में मुजफ्फरपुर जिला के बेनीबाद थाना क्षेत्र के लदौर निवासी नरेश दास ने सिमरी थाना में एफआइआर दर्ज कराया है. उसने बताया कि सढ़वाड़ा हाट में मुखिया के ऑफिस के सामने बाइक खड़ी कर हाट में सब्जी बेच रहा था. शाम में बाइक गायब थी. आसपास की दुकान में लगे सीसीटीवी देखने की कोशिश की पर दुकानदारों ने दिखाने से इनकार कर दिया. सिमरी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि इस मामले में अनुसंधान किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है