Darbhanga News: केवटी. थाना क्षेत्र के भेड़याही गांव निवासी बेदारी कारवां के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजरे आलम के आवेदन पर स्थानीय थाना में हत्या की नीयत से गोलीबारी करने का मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले में नजरे ने कहा है कि नौ जुलाई को तीन बजे दिन में अपने नवनिर्मित मकान में आराम कर रहा था, इसी दौरान चार बाइक पर सवार आठ बदमाश हाथ में पिस्टल लहराते हुए मकान के बाहर रुके. स्थानीय लोगों से शमसे आलम उर्फ पप्पू के घर की जानकारी ली. जवाब नहीं मिलने पर बदमाश 12 राउंड फायरिंग कर केवटी की ओर भाग गये. गोलीबारी की घटना के समय दीवार से सटकर अपनी जान बचाई. मुझे तथा मेरे भाई शमसे की हत्या करने की नीयत गोलीबारी की गयी. दिल्ली मोड़ बस स्टैंड से जुड़े मामले के तहत गोलीबारी किये जाने की बात कही जा रही है. दर्ज मामले में केवटी प्रखंड के उप प्रमुख बबीता कुमारी के पति थाना क्षेत्र के मेधा निवासी सुनील यादव, राहुल यादव, चतरा निवासी श्रवण यादव, मनीष यादव, बिरला यादव सहित अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है. इधर गुरुवार को इस मामले का जायजा लेने एसडीपीओ सदर टू कमतौल शुभेंद्र कुमार सुमन पुन: स्थल पर पहुंचे. जांच-पड़ताल कर लौट गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि नजरे आलम के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. वरीय पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में जांच चल रही है. जल्दी ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है