Darbhanga News: सिंहवाड़ा. स्थानीय थाना पर कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण एवं अनुसंधान की प्रगति की समीक्षा को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक ने अनुसंधान बैठक थानाध्यक्ष व अनुसंधानकों के साथ की. इस दौरान उन्होंने आगन्तुक पंजी, थाना दैनिकी पंजी, सम्मन पंजी, अजमानतीय वारंट पंजी, जमानतीय वारंट पंजी, मालखाना पंजी, हाजत पंजी, ओडी रजिस्टर पंजी की बारीकी से जांच की. सभी पंजियों को अद्यतन रखने का निर्देश दिया. वहीं लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश अनुसंधानकों को दिया. कहा कि विशेष रूप से लूट, हत्या, डकैती, अपहरण जैसे गंभीर अपराध मामलों में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नही की जायेगी. वारंट व कुर्की की कार्रवाई, लंबित वारंट व कुर्की के निष्पादन को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया. वहीं रात्रि गश्ती को प्रभावी करने और अपराध नियंत्रण के लिए आसूचना तंत्र को मजबूत करने पर जोर देने को कहा. कहा कि जनता से प्राप्त शिकायतों व आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है