तारडीह. पंचायत में खाली पड़े पांच पदों पर होनेवाले उपचुनाव को लेकर शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन वार्ड सदस्य पद के रिक्त चार व पंच सदस्य पद के एक पद के लिए नौ प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. इसमें ककोढ़ा से एक वार्ड सदस्य पद के लिए चार, नदियामी से एक वार्ड सदस्य पद के लिए एक, शेरपुर-नारायणपुर से दो वार्ड सदस्य पद के लिए तीन तथा महथौर पंचायत से ग्राम कचहरी पंच सदस्य पद के लिए एक प्रत्याशी ने नामांकन कराया. बीडीओ सह आरओ प्रीति कुमारी ने बताया कि नामांकन के अंतिम दिन नौ अभ्यर्थियों ने नामांकन कराया है. नामांकन पत्रों की संवीक्षा शनिवार से की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है