Darbhanga News: दरभंगा. बिरौल प्रखंड के पड़री गांव में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारतीय सेना के पराक्रम में अनवरत वृद्धि के संकल्प के संग आयोजित नौ दिवसीय नवाह संकीर्तन रविवार को संपन्न हो गया. सांसद गोपालजी ठाकुर के नेतृत्व में चल रहे इस यज्ञ में सात जून से अहर्निश नामधुन जाप किया जा रहा था. अंतिम दिन 108 वैदिक पंडितों ने हवन किया. राष्ट्र की समृद्धि एवं राष्ट्रीय संप्रभुता की अक्षुण्णता की कामना की. मौके पर कन्या एवं बटुक भोजन के साथ श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. संध्या काल मैथिली मंच के कलाकारों ने देशभक्ति गीतों से वातावरण को तरंगित कर दिया. इसमें रामबाबू झा, माधव राय, डॉली सिंह आदि शामिल थे. इस आयोजन की महत्ता को रेखांकित करते हुए सांसद ने कहा कि ऐसी मान्यता है कि इस सती स्थान में श्रद्धालु जिस कामना के साथ संकल्प लेते हैं वह अवश्य पूरा होता है. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विनय पासवान, जिला महामंत्री संजय सिंह पप्पू, श्रवण चौधरी, अभयानंद झा, पिंटू झा, उदय शंकर चौधरी, पारसनाथ चौधरी, सुजित ठाकुर, राधेश्याम झा, मणिकांत मिश्र, शशिकांत ठाकुर आदि प्रमुख थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है