Darbhanga News: दरभंगा. प्रेक्षागृह दरभंगा में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार ने मुखिया, सरपंच, पंचायत सचिव एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों के साथ बैठक की. डीएम ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग से मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण के संबंध में दिशा निर्देश प्राप्त हुआ है. आप पंचायत के जनप्रतिनिधि हैं. पंचायत के सभी नागरिक को मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के संबंध में जानकारी दें. जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि जानकारी के अभाव में किसी का नाम गहन पुनरीक्षण से वंचित नहीं रहे. बीएलओ घर-घर जाकर गहन पुनरीक्षण का कार्य कर रहे हैं. कहा कि गहन पुनरीक्षण का उद्देश्य सभी पात्र नागरिकों का नाम मतदाता सूची में शामिल करना है. अपात्र व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची से हटाना है. नाम जोड़ने या हटाने की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रहे, यह ध्यान में रखना है.
विभिन्न स्थितियों के कारण गहन पुनरीक्षण आवश्यक
उप निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि बिहार में पिछला गहन पुनरीक्षण वर्ष 2003 में किया गया था. वर्तमान में तेजी से हो रहे शहरीकरण, लगातार होने वाला प्रवासन, नए युवाओं का 18 वर्ष की आयु पूरी कर मतदाता बनने की पात्रता प्राप्त करना, मृत्यु की जानकारी का समय पर नहीं मिलना तथा अवैध विदेशी नागरिकों का नाम सूची में दर्ज हो जाना, जैसी स्थितियों के कारण यह गहन पुनरीक्षण आवश्यक हो गया है. इससे त्रुटिरहित और विश्वसनीय मतदाता सूची तैयार की जा सकेगी. कहा कि विशेष गहन परीक्षण के लिये भारत निर्वाचन आयोग ने 27 जुलाई तक समय निर्धारित किया है. बैठक में उप निदेशक जन संपर्क सत्येंद्र प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रशांत कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.जीविका दीदी गांवों में बनायेगी पंजी, परिवार के सभी सदस्यों का रहेगा नाम
डीएम ने मतदाता सूची में गहन पुनरीक्षण को लेकर जीविका दीदी के साथ की बैठकदरभंगा. समाहरणालय में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण को लेकर डीएम कौशल कुमार ने जीविका दीदियों के साथ बैठक की. जीविका दीदियों से कहा कि वे आम आदमी को मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण के संबंध में जागरूक करें. जीविका दीदी को ग्राम संगठन स्तर पर पंजी बनाने का निर्देश दिया. पंजी में परिवार के सभी सदस्य का नाम रहे, यह सुनिश्चित करना है. जिलाधिकारी ने सभी बीपीएम को गहन पुनरीक्षण के अनुश्रवण का निर्देश दिया. कहा कि कोई भी व्यक्ति, जिसका नाम 2003 की निर्वाचक नामावली में दर्ज नहीं है, उसे निर्वाचक नामावली में पंजीकरण के लिए पात्रता सिद्ध करने हेतु सरकार द्वारा मान्य विभिन्न प्रकार के दस्तावेजों में से किसी एक का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा. सभी मतदाताओं को घोषणा करना अनिवार्य है. बैठक में उप निदेशक जन संपर्क सत्येंद्र प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार, डीपीएम जीविका डॉ ऋचा गार्गी आदि उपस्थित थे.
मतदान केंद्रों के युक्तिकरण प्रारूप सूची का किया गया प्रकाशन
दरभंगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार ने जिले के सभी 10 विधान सभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों की युक्तिकरण के पश्चात् मतदान केंद्रों की प्रारूप सूची अवलोकन एवं दावा/आपत्ति के लिए प्रकाशित कर दी है. प्रकाशित प्रारूप सूची के विरुद्ध कोई आपत्ति/सुझाव हो, तो लिखित रूप से संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय में 06 जुलाई तक दे सकते हैं. निर्धारित अवधि के पश्चात प्राप्त आपत्ति/सुझाव स्वीकार नहीं किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है