Darbhanga News: दरभंगा. स्कूलों में विभिन्न मदों की राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए प्रत्येक प्रखंड में नोडल की नियुक्ति की गई है. डीइओ केएन सदा ने बिहार शिक्षा परियोजना में कार्यरत पदाधिकारी एवं कर्मियों को यह जिम्मेवारी दी है. 30 एवं 31 जुलाई को प्रखंड स्तर पर होने वाली बैठक में विभिन्न मदों की उपयोगिता प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं. इसमें दीक्षांत समारोह, विद्यालय अनुदान, यूथ एवं इको क्लब, सीआरसी अनुदान, असैनिक कार्य, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, हैंड वॉश स्टेशन, फर्नीचर आदि की उपयोगिता शामिल है. लेखा पदाधिकारी शंभू दास को सिंहवाड़ा एवं केवटी, सहायक कंप्यूटर प्रोग्रामर प्रशांत कुमार गुप्ता को तारडीह, सहायक अभियंता मनीष कुमार को मनीगाछी, सहायक साधनसेवी नीरज कुमार को कुशेश्वरस्थान एवं कुशेश्वरस्थान पूर्वी, लक्ष्मण पासवान को किरतपुर, मुश्ताक अहमद को हायाघाट, रंजन कुमार को गौड़ाबौराम, लक्ष्मण पासवान को घनश्यामपुर, लेखापाल एमडीएम दीपक कुमार को जाले, लेखा सहायक लखेंद्र कुमार पासवान को हनुमाननगर, एमडीएम जिला समन्वय अमरेंद्र दास को बेनीपुर, सहायक अमरेश कुमार को अलीपुर, प्रवीण कुमार को बहेड़ी, सहायक साधनसेवी रंजन कुमार को बिरौल, भंडार सहायक शिव आनंद को सदर एवं लेखा सहायक नूतन कुमारी को दरभंगा नगर के लिये नियुक्त किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है