Darbhanga News: बेनीपुर. पंचायत उपचुनाव को लेकर दाखिल नामांकन पत्रों की संवीक्षा सोमवार को की गयी. इस दौरान रमौली से मुखिया पद के एक प्रत्याशी का नामांकन रद्द कर दिया गया. जानकारी देते हुए सहायक निर्वाची पदाधिकार सह सीओ अश्वनी कुमार ने बताया कि रमौली से मुखिया पद के लिए दाखिल कुमुद कुमार मिश्र का नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि उनपर न्यायालय द्वारा किसी प्रकार का चुनाव लड़ने पर पांच साल तक का रोक लगा हुआ है. इसके कारण उनके नामांकन पत्र को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा यहां से मुखिया पद के लिए नामांकन कराने वाले छह प्रत्यशियों समेत विभिन्न पंचायत के वार्ड सदस्य व पंच पद पर किये गये नामांकन पत्र वैध हैं. विदित हो कि रमौली पंचायत के मुखिया पद के लिए रोशन कुमार मिश्र, कुमुद मिश्र, मनीष कुमार झा, बबीता देवी, उगन झा, मनीषा झा एवं रिंकू देवी ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया था. इसमें कुमुद मिश्र का नामांकन रद्द कर दिया गया है. वही वार्ड सदस्य पद के लिए सझुआर वार्ड नौ से रिंकू देवी, नवादा वार्ड 14 से सुनीता देवी, मकरमपुर वार्ड एक से शीला देवी व सुनीता देवी तथा पंच पद के लिए सझुआर वार्ड 12 से गणेश ठाकुर, वार्ड 13 से सौखी राम, पोहद्दी के वार्ड 11 से ममता देवी व जरिसों वार्ड छह से आशा देवी का नामांकन वैध पाये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है