Darbhanga News: दरभंगा. विशेष गहन पुनरीक्षण में शामिल अधिकारी एवं कर्मियों का तबादला नहीं किया जाएगा. इस आशय का आदेश मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने सभी प्रमंडलीय आयुक्त एवं जिला पदाधिकारी को जारी किया है. उन्होंने भारतीय निर्वाचन आयोग का पत्र का हवाला देते हुए कहा है कि विशेष गहन पुणोरीक्षण 2025 कार्यक्रम राष्ट्रीय महत्व का है, जो सर्वप्रथम बिहार राज्य में क्रियान्वित किया जा रहा है. इस कार्य में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के अलावा बीएलओ सुपरवाइजर एवं बीएलओ की प्रत्यक्ष भूमिका निर्धारित है. बीएलओ सुपरवाइजर एवं बीएलओ के रूप में शिक्षक, विकास मित्र, आंगनबाड़ी सेविका, कचहरी सचिव, पंचायत सचिव, टोला सेवक आदि को लगाया गया है. सभी पदधारकों के कार्य क्षमता को यथासंभव अधिकतम उपयोग के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, बीएलओ सुपरवाइजर एवं बीएलओ तथा निर्वाचन सूची के कार्यों से जुड़े अन्य कर्मी का स्थानांतरण नहीं करने का निर्देश दिया है. साथ ही इनके विभागीय कार्य के संपादन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है