Darbhanga News: दरभंगा. डीएम कौशल कुमार एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने पिछली रात शहरी क्षेत्र में विधि व्यवस्था, शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था का सड़क पर उतर कर अवलोकन किया. मुहर्रम पर्व को लेकर संवेदनशील व अतिसंवेदनशील जगहों पर प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को ब्रीफ किया. उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया. मुहर्रम के दौरान जुलूसों और भीड़ को नियंत्रित करने तथा दुर्घटनाओं को रोकने का टिप्स सुझाया. बैरिकेड्स लगाने, प्रवेश-निकास बिंदुओं को नियंत्रित करने और ताजियों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के बारे में बताया. जुलूस मार्गों पर यातायात को सुचारू करने के लिए विशेष निर्देश दिए. यातायात को डायवर्ट करने और आपातकालीन वाहनों की पहुंच सुनिश्चित करने को कहा.
धार्मिक नेताओं और प्रमुख लोगों के साथ मिलकर करें काम
पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि वे धार्मिक नेताओं और प्रमुख कहे जाने वाले स्थानीय व्यक्तियों के साथ मिलकर काम करें, ताकि पर्व का शांतिपूर्वक संपन्न हो सके. किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों या संभावित खतरों के प्रति सतर्क रहने का निर्देश. अनधिकृत सभाओं पर नजर रखने, प्रमुख स्थानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया देने काे कहा. साथ ही आपात स्थितियों जैसे चिकित्सा संकट, अगलगी या भीड़ के व्यवहार में अचानक आक्रामकता के लिए आकस्मिक योजना तैयार रखने का निर्देश दिया.
ठगी के 72 हजार रुपये वापस दिलाया
दरभंगा. साइबर थाना ने साइबर ठगी के एक मामले में पीड़ित को 72 हजार रुपये वापस किया. साइबर थाना में तीन जून को संजीव कुमार यादव ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी कि उनके बैंक खाते से नौ मार्च को 72 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी है. मामले का अनुसंधान कर रहे पुलिस निरीक्षक नवीन कुमार ने कार्रवाई करते हुए वादी के खाते से अवैध रूप से निकाला गया पूरा रुपया उनके खाते में फिर वापस कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है