दरभंगा. मुहर्रम को लेकर प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को जिला दण्डाधिकारी कौशल कुमार एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने ब्रिफ्रिंग किया. सभी दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को सक्रिय रहने का निर्देश दिया. जिला दण्डाधिकारी ने कहा कि सभी अलर्ट मोड में रहें. हर एक गतिविधि पर नजर बनाए रखेंगे. डीएमसीएच में डॉक्टर एवं एएनएम को सक्रिय रखने का निर्देश दिया गया.
नियंत्रण कक्ष आज से होगा चालू
कहा कि जुलूस चिन्हित मार्ग से ही चलेंगे. जुलूस में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी जुलूस के साथ रहेंगे. डीजे पूर्णत: प्रतिबंधित है. जुलूस का वीडियो ग्राफी करानी है. कहा कि जिला नियंत्रण कक्ष 05 से 07 जुलाई तक सक्रिय रहेगा. इसका दूरभाष नंबर-06272-240600 है. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. प्रखण्ड स्तर पर दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी का व्हाट्स एप ग्रुप बना लेने का निर्देश दिया. इसमें सभी से अपना लोकेशन साझा करते रहने को कहा गया.ड्रोन के माध्यम से होगी निगरानी
एसएसपी ने कहा कि बाइक पुलिस बल एवं गश्ती दल सक्रिय रहेंगे. संवेदनशील स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी की जाएगी. साइबर सेल सक्रिय है. सिविल ड्रेस में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. सोशल मीडिया पर 24 घंटे निगरानी की जाएगी. बैठक में डीडीसी स्वप्निल, डीपीजीआरओ अनिल कुमार, अपर समाहर्ता राकेश रंजन, मनोज कुमार, अपर समाहर्ता विभागीय जांच, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है