26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: दिशा की बैठक में पास प्रस्तावों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें अधिकारी- सांसद

Darbhanga News:जिला विकास समन्वय व अनुश्रवण समिति (दिशा) की दूसरे दिन की बैठक दिशा अध्यक्ष सह सांसद डॉ गोपालजी ठाकुर की अध्यक्षता में हुई.

Darbhanga News: दरभंगा. जिला विकास समन्वय व अनुश्रवण समिति (दिशा) की दूसरे दिन की बैठक दिशा अध्यक्ष सह सांसद डॉ गोपालजी ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. इसमें सर्व शिक्षा अभियान, मिथिला हाट, कस्तूरबा विद्यालय, डब्लूआइटी, गौशाला, पुअरहोम, उपभोक्ता एवं आपूर्ति, जल संसाधन, खेलो इंडिया, बिजली, मखाना अनुसंधान केंद्र, मत्स्य संसाधन विभाग, कृषि, पशुपालन, श्रम संसाधन, उद्योग, सहकारिता, परिवहन, खनन, एनएचएआइ, आयुर्वेद कॉलेज, आइटीआइ आदि पर चर्चा की गई. अध्यक्ष ने बैठक में आए प्रस्तावों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. बैठक से अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. मिथिला संस्कृत स्नातकोत्तर शोध संस्थान में राज्य सरकार से मिले 56 करोड़ रुपये से निर्माण कार्य तेजी से कराने को कहा. मिथिला हाट निर्माण के लिये जमीन चिन्हित करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. सांसद ने सभी पदाधिकारी को बाढ़ से पूर्व सभी व्यवस्था पूर्ण कर लेने को कहा. बांध नहीं टूटे इस पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया.

स्कूलों की जमीन का कराया जाये सीमांकन

जिले के सभी प्राथमिक, मध्य तथा उच्च विद्यालयों की जमीन का सीमांकन कर चाहरदिवारी निर्माण का निर्देश दिया गया. जिले के सभी 42 संस्कृत विद्यालयों के पठन पाठन, आधारभूत संरचना तथा प्रबंध समिति की अद्यतन जानकारी शिक्षा विभाग से सांसद ने मांगी.

गौशाला कमेटी का होगा पुनर्गठन

सांसद ने गौशाला कमिटी के नए सिरे से गठन करने को कहा. गौशाला की परिसंपत्तियों के भाड़े का नए सिरे से निर्धारण करने का निर्देश दिया. जिला पशुपालन पदाधिकारी को गौशाला का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. गौशाला के लिए डॉक्टर और दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा.

बहेड़ी प्रखंड के सभी स्कूलों की होगी जांच

विधायक रामचंद्र प्रसाद ने बहेड़ी प्रखंड के स्कूलों का जांच कराने का अनुरोध किया. बताया कि घोषरामा में विद्यालय भवन निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुआ है. इस पर डीपीओ शिक्षा को कार्य में तेजी लाने के लिये निर्देशित किया गया. विधायक मुरारी मोहन झा ने कहा कि सढ़वाड़ा विद्यालय की जमीन अतिक्रमण कर ली गयी है. डीपीओ शिक्षा को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया गया. डीएम ने बहेड़ी प्रखंड के सभी स्कूलों की जांच करने का निर्देश डीपीओ शिक्षा को दिया. बैठक में बताया कि आइटीआइ रामनगर में टाटा टेक्नोलॉजी भवन तैयार हो गया है. जल्द ही उद्घाटन किया जाएगा. आयुर्वेद कॉलेज के उपाधीक्षक द्वारा बताया गया कि सारा मोहनपुर में 200 करोड़ से भवन निर्माण कार्य चल रहा है. बैठक में जिप अध्यक्ष सीता देवी, मनोनीत सदस्य कन्हैया पासवान, मदन यादव, बृजनंदन सहनी, सुमन कुमार सिंह, सोनी पूर्वे, उदय शंकर चौधरी उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, सदर एसडीएम विकास कुमार, डीआरडीए डायरेक्टर भुवनेश्वर मिश्र आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel