Darbhanga : दरभंगा. निजी स्कूलों में बच्चा ढ़ोने वाले वाहनों की जांच बुधवार से होगी. परिवहन विभाग के निर्देश पर डीटीओ ने जांच के लिए एडीटीओ, एमवीआइ, एएमवीआइ, मोबाइल निरीक्षक को अधिकृत कर दिया है. जांच प्रतिवेदन प्रतिदिन पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा. राज्य परिवहन विभाग को जानकारी मिली है कि शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकांश निजी स्कूली वाहन गैर मानक हैं. कुछ वाहन स्कूल के हैं, तो कुछ कान्ट्रेक्ट पर है. अधिकांश स्कूली वाहन में हाइ सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन (एचएसआरपी) प्लेट नहीं है, जबकि इसे केंद्र सरकार ने अनिवार्य कर रखा है. जिले में कितने स्कूली वाहन संचालित हैं, इसका सही आंकड़ा भी विभाग के पास नहीं है. विभागीय सूत्रों के अनुसार कुछ स्कूली वाहनों के चालन की समय सीमा समाप्त हो चुकी है. कुछ अनफिट वाहन फिटनेस प्रमाण पत्र लेकर तो कुछ धुआं उगलते वाहन बच्चों को ढ़ो रहे है. बुधवार से अभियान चलाकर स्कूली वाहनों की जांच की जायेगी. इस दौरान अनफिट पाए जाने पर वाहनों के संचालन पर रोक लगायी जायेगी. राज्य मुख्यालय के निर्देश पर वाहनों की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है