23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: चौर में बकरी चराने गये वृद्धा की वज्रपात से मौत, चार अन्य महिलाओं समेत एक बच्चा झुलसा

Darbhanga News:मब्बी थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में मंगलवार की शाम लगभग पांच बजे तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी.

Darbhanga News: सदर. मब्बी थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में मंगलवार की शाम लगभग पांच बजे तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं चार अन्य महिला व एक बच्चा घायल हो गया. मृतका की पहचान शाहपुर निवासी स्व. रामप्रसाद मंडल की 72 वर्षीया पत्नी सुजान देवी के रूप में की गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुजान देवी मंगलवार की शाम गांव की अन्य चार महिलाओं के साथ चौर में बकरी चराने गयी थी. इसी बीच तेज बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने के लिए सभी महिलाएं समीप के आम के एक बड़े पेड़ के नीचे जाकर खड़ी हो गईं. इसी बीच तेज गर्जना के साथ पेड़ पर बिजली गिर गयी. इससे सुजान देवी की मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं पास खड़ी अन्य चार महिलाएं व एक बच्चा घायल हो गया. उनकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. घायलों को स्थानीय सीएचसी ले जाया गया. इधर सूचना मिलते ही मब्बी थानाध्यक्ष सुशील कुमार सदल-बल पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि आवश्यक प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

वज्रपात से कर्जापट्टी में महिला की मौत

कमतौल. करजापट्टी में मंगलवार को वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी, वहीं दो महिला जख्मी हो गयी. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि फिरन राम की 50 वर्षीया पत्नी राधिका देवी की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी. शव पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया है. वहीं गणेश सहनी की पत्नी रामतोल देवी और गोनौर दास की पत्नी गीता देवी आंशिक रूप से जख्मी हुई है. उसे इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel