26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: मिथिला विश्वविद्यालय ने डिग्री फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकन के लिए आवेदन का दिया एक और मौका

Darbhanga News:लनामिवि ने स्नातक प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2025-29) में नामांकन के इच्छुक वैसे छात्र- छात्रा जो आवेदन करने से वंचित रह गए थे, उनके लिए फिर से एक मौका दिया है.

Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि ने स्नातक प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2025-29) में नामांकन के इच्छुक वैसे छात्र- छात्रा जो आवेदन करने से वंचित रह गए थे, उनके लिए फिर से एक मौका दिया है. इच्छुक छात्र- छात्रा मेजर विषय में जंतु विज्ञान, इतिहास एवं हिंदी को छोड़ अन्य सभी विषयों में निर्धारित शुल्क के साथ रिक्त सीटों के विरुद्ध ऑनलाइन आवेदन एक से पांच अगस्त तक कर सकते हैं. कालेज एवं विषयवार रिक्त सीटों की सूची ऑनलाइन आवेदन भरने के क्रम में छात्र-छात्राओं को दिखाई देगी. छात्र-छात्रा एक से पांच कालेजों का विकल्प प्राथमिकता के आधार पर आवेदन में भरेंगे.

गैर नामांकित तीन विषयों के छात्रों को स्लाइड अप का मिला मौका

इधर, जंतु विज्ञान, इतिहास एवं हिंदी मेजर विषय वाले गैर नामांकित आवेदित छात्रों के लिये ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किसी अन्य मेजर विषय में परिवर्तित (स्लाइड अप) कर पुनः आवेदन करने का मौका दिया गया है. अन्य विषयों के आवेदकों को जंतु विज्ञान, इतिहास एवं हिंदी में परिवर्तित नहीं किया जा सकेगा. विवि ने कहा है कि एक बार विषय अथवा कालेज परिवर्तित करने के बाद दुबारा यह सुविधा नहीं दी जाएगी. इच्छानुसार रिक्त सीट वाले विषय में कालेज परिवर्तन का मौका भी दिया गया है. छात्रों से कहा गया है कि विषय एवं कालेजों का परिवर्तन सावधानीपूर्वक करें. रिक्त सीटों के विरुद्ध एक से पांच अगस्त तक पोर्टल पर अपना लॉगइन आइ-डी एवं पासवर्ड से मेजर, माइनर विषय अथवा कालेज परिवर्तित कर सकते है. नामांकित छात्र- छात्रा विषय अथवा कालेज परिवर्तन नहीं कर सकते हैं. पूर्व में आवेदन कर चुके छात्रों को मेजर विषय अथवा कॉलेज परिवर्तन के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा.

तीसरी चयन सूची आठ अगस्त को

नव आवेदित अथवा गैर नामांकित छात्रों की तृतीय चयन सूची आठ अगस्त को विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.inmu.ac.in पर प्रकाशित की जायेगी. चयनित छात्र-छात्राओं का आवंटित कालेज में नामांकन 11 से 14 अगस्त तक होगा. विवि ने कहा है कि किसी प्रकार की जानकारी के लिये हेल्प लाइन नं0- 8090047415 एवं 8863810447 पर कार्यालय अवधि व कार्यदिवस में सम्पर्क किया जा सकता है.

दो चरणों में नामांकन हो चुका संपन्न

बता दें कि स्नातक स्तर पर 43 अंगीभूत एवं 39 संबद्ध यानी कुल 82 कालेजों में संचालित 37 विषयों में निर्धारित 318739 सीट के विरुद्ध कुल 185227 छात्रों ने आवेदन किया था. इनमें से कुल 154440 छात्रों को विषयवार कालेज आवंटित किया जा चुका है. प्रथम चरण में 129999 एवं दूसरे चरण में 24441 छात्रों को कालेज आवंटित किया गया है. प्रथम चयन सूची से कुल 100538 छात्र- छात्राओं ने नामांकन कराया है. द्वितीय चयन सूची से 29 जुलाई को नामांकन समाप्त हो चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel