Darbhanga News: दरभंगा. शिक्षकों के ऑनलाइन उपस्थिति में फर्जीवाड़ा के एक से एक मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला मुंगेर जिले के खड़गपुर हवेली प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मिस्त्री टोला दुलारपुर का है. विद्यालय के शिक्षक राजेश कुमार एक दिन भी विद्यालय नहीं जाता था. उसकी उपस्थिति फोटो स्कैन कर टोला सेवक बनाते था. प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने इसका उल्लेख करते हुये जिला शिक्षा पदाधिकारी से कहा है कि अपने जिले में ई मोबाइल उपस्थिति की गहनता से अनुश्रवण करें एवं ऐसे तत्वों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई करें. निदेशक ने मुंगेर मामले में फर्जी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने की कार्रवाई को संज्ञेय अपराध बताया है. इस प्रकार के अपराधिक प्रवृत्ति के शिक्षकों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के अतिरिक्त भारतीय न्याय संहिता के संगत धाराओं में नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. कहा है कि राजेश कुमार के फरवरी, मार्च, अप्रैल की उपस्थिति की जांच के बाद मामला संज्ञान में आया है. तकनीकी विशेषज्ञ ने उपस्थिति दर्ज करने की प्रक्रिया का खुलासा किया है. उन्होंने इस तरह की जांच अन्य जिले में भी करने के निर्देश दिए हैं. डीइओ केएन सदा ने पदाधिकारियों को निर्देश का अनुपालन करते हुये ई- मोबाइल उपस्थित की गहनता से जांच कर प्रतिवेदन मांगा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है