हायाघाट. पंचायत उपचुनाव नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को तीन पंचायतों में रिक्त पड़े वार्ड पंच के लिए शुक्रवार को मात्र एक अभ्यर्थी ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ निवेदिता ने बताया कि मल्हीपट्टी उत्तरी पंचायत के वार्ड सात में पंच पद पर एकमात्र अभ्यर्थी अब्दुल रउफ ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. वहीं घोषरामा पंचायत के वार्ड चार व पतोर के वार्ड पांच में वार्ड पंच के रिक्त पद पर किसी अभ्यर्थी के द्वारा नामांकन नहीं होने से वार्ड पंच का पद रिक्त रह गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है