Darbhanga News: दरभंगा. मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ विपक्षी दलों के बिहार बंद के दौरान शहर की सड़कों पर यातायात प्रभावित रहा. जगह-जगह सड़क जाम कर बंद समर्थकों ने नारेबाजी की. सड़क पर आगजनी कर प्रदर्शन किया. इस वजह से मुख्य सड़कों पर वाहनों का आवागमन कम दिखा. लोग गली-मोहल्लों की सड़कों से आते-जाते रहे. बाजार में दुकानें खुली रही. इसमें राजद, कांग्रेस, वीआइपी सहित वामपंथी दलों के कार्यकर्त्ता जगह-जगह शामिल थे. विवि थाना की पुलिस ने बंद समर्थकों को हिरासत में ले लिया, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया. हलांकि एहतियातन निजी स्कूल संचालकों ने अपने-अपने विद्यालय को बंद रखा. इस दौरान एक प्राइवेट स्कूल की गाड़ी बंद में फंसी दिखी. समर्थकों ने दरभंगा जंक्शन पर ट्रेन के सामने भी प्रदर्शन किया. हालांकि इससे ट्रेन परिचालन पर बहुत अधिक असर नहीं पड़ा. जानकारी के मुताबिक बंद समर्थक सुबह करीब आठ बजे दरभंगा जंक्शन पहुंचे. बिहार संपर्क क्रांति के इंजन के सामने प्रदर्शन किया. इस वजह से यह गाड़ी चार मिनट विलंब से रवाना हो सकी. वहीं बाद में नमो रैपिड रेल के सामने भी कुछ इसी तरह प्रदर्शन किया गया. राजद जिलाध्यक्ष उदय शंकर यादव की अगुआई में प्रखंडों में जगह-जगह सड़क जाम किया गया. दरभंगा जंक्शन, लहेरियासराय स्टेशन, टावर चौक, लोहिया चौक, मेडिकल चौक, नाका पांच, म्यूजियम गुमटी, इनकम टैक्स चौराहा, दरभंगा टावर, शिवधारा चौक जाम कर चुनाव आयोग एवं केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. यादव ने बंद को सफल बताते हुए इसमें समाज के सभी वर्ग का सहयोग मिलने की बात कह आभार जताया. पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अली अशरफ फातमी ने कहा कि सरकार निकम्मी है. देश के नागरिकों से इनका कोई लेना-देना नहीं है. पूर्व मंत्री ललित कुमार यादव ने भी इसमें सबके सहयोग की बात कही. मौके पर जैस्मीन हैदर, सुवंश यादव, सुभाष पासवान, राजीव कुशवाहा, अमरेश कुमार अमर, रामसागर चौपाल, कामेश्वर राम, लालबाबू साह, दुखनी देवी, मिथिलेश सहनी, गंगाराम गोप, मिथिलेश कुमार सिंह, महानगर युवा राजद अध्यक्ष राकेश नायक, गंगा मंडल, सचिन राम आदि शामिल थे. इधर, राजद नेता भोलू यादव, राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता मोहन यादव, विवि अध्यक्ष डाॅ शशिभूषण यादव, जिलाध्यक्ष प्रो. गंगा प्रसाद यादव, संतोष राज हंस, संतोष गोस्वामी आदि ने नमो भारत ट्रेन के सामने प्रदर्शन किया. बेला मोड़ चौराहा को भी जाम रखा. इसमें बिट्टू यादव, पवन यादव, राजू यादव, दीपक पासवान, चंदन महतो आदि शामिल थे. वहीं सड़क जाम कर रहे डाॅ मुन्ना खान ने समर्थकों के साथ सड़क पर आगजनी भी की. चुनाव आयोग व केंद्र सरकार के विरूद्ध नारेबाजी की. मौके पर चुनमुन यादव, चंद्रकांत सिंह, भैरव कुमार, रियाज कादरी, आसिफ हसनैन, नफीस खान, नौशाद अहमद, सोनू खान, मो. फैज, मो. अरमान, काशिफ इकबाल, मो. कादिर, मो. ताबिश आदि ने सड़क जाम रखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है