21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: जिले के स्कूलों में पदस्थापित कुल 25692 शिक्षकों में से 7903 रहे अनुपस्थित

Darbhanga News:इ- शिक्षा कोष पोर्टल पर शनिवार की दैनिक उपस्थिति के मुताबिक कुल 25692 पदस्थापित शिक्षकों में से 17789 उपस्थित एवं 7903 अनुपस्थित रहे.

Darbhanga News: दरभंगा. इ- शिक्षा कोष पोर्टल पर शनिवार की दैनिक उपस्थिति के मुताबिक कुल 25692 पदस्थापित शिक्षकों में से 17789 उपस्थित एवं 7903 अनुपस्थित रहे. बहेड़ी प्रखंड क्षेत्र में सबसे अधिक 2464 शिक्षक पदस्थापित हैं. इनमें 1699 शिक्षक उपस्थित एवं 765 शिक्षक विद्यालय से अनुपस्थित रहे. किरतपुर प्रखंड क्षेत्र में सबसे कम 542 शिक्षक पदस्थापित हैं. इनमें 340 उपस्थित एवं 202 शिक्षक विद्यालय से अनुपस्थित रहे. अन्यत्र प्रतिनियोजित से संबंधित आंकड़ा बताता है कि 1896 शिक्षक प्रतिनियोजित हैं. इनमें सबसे अधिक 160 बहेड़ी से तो सबसे कम 24 कुशेश्वरस्थान पूर्वी क्षेत्र के शिक्षक अन्यत्र प्रतिनियोजित हैं. आंकड़ा बताता है कि 4317 शिक्षक अनुमति लेकर विद्यालय से अनुपस्थित चल रहे हैं. इनमें सबसे अधिक 418 बहेड़ी प्रखंड क्षेत्र से तो 93 शिक्षक किरतपुर प्रखंड क्षेत्र से हैं.

1690 शिक्षकों की स्थिति स्पष्ट नहीं

ई. शिक्षा कोष पोर्टल बताता है कि 1690 शिक्षक विद्यालय में उपस्थित थे अथवा नहीं यह स्पष्ट नहीं है. इनमें सबसे अधिक 187 बहेड़ी प्रखंड क्षेत्र से तो सबसे कम किरतपुर प्रखंड क्षेत्र के 32 शिक्षक विद्यालय में उपस्थित थे अथवा नहीं थे यह पोर्टल पर दर्ज नहीं है.

कहते हें अधिकारी

अधिकांश शिक्षकों के पंचायत उप चुनाव के प्रशिक्षण में चले जाने, बीएलओ कार्य में प्रतिनियुक्ति होने, आइडी पासवर्ड से संबंधित टेक्निकल त्रुटि एवं कुछ शिक्षकों के अनुमति लेकर विद्यालय से अनुपस्थित रहने आदि के कारण इतनी बड़ी संख्या में शिक्षक अनुपस्थित दिख रहे हैं.

केएन सदा, डीइओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel