Darbhanga News: बेनीपुर. बहेड़ा थाना क्षेत्र के रामपुर उदय निवासी रामजी मुखिया की 52 वर्षीया पत्नी पंच रमिया देवी की मौत शुक्रवार को दरभंगा स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से हो गयी. शनिवार की दोपहर शव पहुंचते ही गांव में मातम छा गया. लोगों की भीड़ जमा हो गयी. जानकारी के अनुसार रामजी मुखिया शनिवार को अपनी बड़ी पुत्रवधू को अहमदाबाद जाने के लिए ट्रेन पर चढाने दरभंगा जंक्शन गये थे. गाड़ी में बैठा दिया. गाड़ी से उतरने के क्रम में रमिया ट्रेन की चपेट में आ गई. उसे बचाने में की कोशिश में पति रामजी मुखिया भी ट्रेन की चपेट में आ गये, लेकिन पत्नी को बचा नहीं सके. रमिया देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. पति जीवन और मौत से निजी अस्पताल में जूझ रहा है. रमिया के दो बेटे बेचन मुखिया व मदन मुखिया दोनों प्रदेश में मजदूरी करता है. वह बेचन मुखिया की पत्नी को ट्रेन में चढ़ने गई थी, जिस दौरान यह घटना हुई. मुखिया प्रतिनिधि मदन झा ने कहा कि रमिया वार्ड छह की पंच भी थी. उन्होंने स्थानीय प्रशासन से उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है