Darbhanga : तीखी धूप में प्रखंड व अंचल कार्यालय का चक्कर लगाने के लिए क्षेत्रवासी मजबूर Darbhanga : बेनीपुर. प्रखंड व अंचल के आरटीपीएस काउंटर से जुड़ी मूलभूत सुविधा पंचायत में ही उपलब्ध कराये जाने की सरकारी मंशा पर जिला व प्रखंड के अधिकारी पानी फेर रहे हैं. कहने के लिए प्रखंड के सभी पंचायतों में आरटीपीएस काउंटर का संचालन करने के लिए पंचायत स्तर पर कार्यपालक सहायक की नियुक्ति की गयी, परंतु प्राय: सभी पंचायतों के आरटीपीएस काउंटर पर महीनों से ताला झूल रहा है. विदित हो कि अंचल आरटीपीएस काउंटर पर बढ़ रही लोगों की भीड़ व इससे हो रही लोगों की परेशानियों को देखते हुए सरकार ने पंचायत स्तर पर पंचायत कार्यालय की स्थापना कर आरटीपीएस काउंटर संचालन के लिए कार्यपालक सहायक की नियुक्ति की, ताकि गांव के वृद्ध, विधवा, दिव्यांग व किसानों को दाखिल-खारिज, वृद्धा पेंशन, दिव्यांगता आदि प्रमाण पत्र से संबंधित कार्य का निष्पादन आसानी से हो सके. वहीं अधिकारियों की उदासीनता के कारण प्रखंड क्षेत्र के सभी आरटीपीएस काउंटर पर ताला लटक रहा है. इसकी मुख्य वजह पंचायत में पदस्थापित कर्मियों को गांव में काम करने के बजाय जिला या प्रखंड के अधिकारी द्वारा दूसरे कार्यालय में प्रतिनियोजित कर रखा जाना है. इस कारण मजबूरन लोगों को इस चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी में लंबी दूरी तय कर प्रखंड व अंचल कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है. पांच जिला तो आधा दर्जन प्रखंड में प्रतिनियुक्त प्रखंड में 11 कार्यपालक सहायक की पदस्थापना की गयी है. इसमें पांच जिला में तो छह अन्य कर्मी प्रखंड मुख्यालय में ही प्रखंड का कार्य निष्पादित करने में जुटे रहते हैं. परिणाम स्वरूप प्रखंड के सभी पंचायतों का आरटीपीएस काउंटर महीनों से बंद पड़ा हुआ है. बताया जाता है कि हरिपुर- बलनी पंचायत के आरटीपीएस कर्मी जलालुद्दीन जिला कार्यालय में प्रतिनियोजन पर हैं. इसी प्रकार तरौनी के सन्नी सुमन जिला में, नवादा के रितेश कुमार डीएमसीएच में, पोहद्दी की प्रगति कुमारी जिला आइटी सेल में तो हावीभौआर की कुमारी प्रज्ञा सदर अनुमंडल कार्यालय में ड्यूटी बजा रही हैं. वहीं देवराम व शिवराम की पूजा कुमारी, रमौली व नवादा के सुमन कुमार, मकरमपुर के संजीव कुमार, सझुआर के ज्योति कुमार झा, माधोपुर व सजनपुरा की प्रियंका कुमारी व महिनाम तथा जरिसों के गौरव कुमार प्रखंड कार्यालय में प्रतिनियोजन पर हैं. यहां के आधा दर्जन कर्मी को पूर्व से ही जिला में प्रतिनियुक्ति किया जा चुका है. बांकी की बीडीओ साहब ने प्रखंड में प्रतिनियुक्ति कर दी है. इस कारण आरटीपीएस का काम बाधित है. – किरण मंडल, प्रभारी बीपीआरओ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है