Darbhanga News: दरभंगा जिले के लगमा स्थित जगदीश नारायण ब्रह्मचर्य आश्रम में आयोजित लक्ष चंडी एवं अति महाविष्णु महायज्ञ के समापन होते ही मौजूद पंडितों ने दक्षिणा नहीं मिलने के कारण आश्रम में बीती रात जमकर बवाल काटा. हंगामा कर रहे पंडितों ने दरभंगा मनीगाछी मुख्य सड़क को भी जाम कर दिया और आश्रम के महंथ के निवास स्थान को घेरकर नारेबाजी करते रहे. बीती रात से अभी तक तक इनके दक्षिणा का कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका है.
अग्रीमेंट में क्या लिखा गया था
यह बिहार का सबसे बड़ा यज्ञ होने का दावा किया गया था. इसके आयोजन पर 25 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया गया था. यहां 11 मंजिला हवन कुण्ड बनाया गया था. जिसके आयोजन में इंटरव्यू के माध्यम से देशभर के 2100 पंडितों के चयन किया गया था. इन पंडितों ने लक्ष चंडी एवं महाविष्णु यज्ञ में 1 मार्च से 16 मार्च तक अपनी सहभागिता दी थी. इनलोगों का आयोजन समिति के साथ मानदेय देने को लेकर एक कागजी अग्रीमेंट भी किया गया था.
इस एग्रीमेंट में न्यूनतम 15000 हजार रुपये देने की बात लिखी गई है. इसके अलावा भी यज्ञ में सहभागिता के नियम और कानून भी लिखे हुए है. 16 मार्च को यज्ञ की समाप्ति होने के बाद बीती रात करीब 2 बजे पंडितों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. वायरल बीडीओ में पंडितों द्वारा यज्ञ परिसर से लेकर सड़क तक हंगामा दौड़ भाग करते पंडित दिखाई पड़ रहे है.
बिना पैसा दिए गायब हो गए- पंडित अमित मिश्रा
यज्ञ में यूपी के चित्रकूट से शामिल होने आये पंडित अमित मिश्रा ने बेनीपुर के अनुमंडल पदाधिकारी को फोन करके बताया की आश्रम के महंत और हमारे आचार्य लोग हमलोग को पैसा नहीं दे रहे है. सब लोग आश्रम के लोग बिना पैसा दिए गायब हो गए है. उन्होंने शिकायत करते हुए कहा कि एकबार कम से कम कमिटी वाले बोल तो दें की क्या करना है. हमलोग धर्म का काम करने आये थे, चले जायेंगे.
इस सम्बंध में जब महंथ बौआ सरकार से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि यज्ञ में आये सभी पंडितों को दक्षिणा दे दिया गया है. हमलोग भी आज सुबह से वीडियो को देख रहे है. हमलोग जिला प्रशासन के सहयोग से यज्ञ किये है. जिला प्रशासन से बातचीत के बाद कुछ निष्कर्ष पर पहुँच पाएंगे.
इसे भी देखें: Video: बिहार में फिर पुलिस पर हमला, थाना की पास हुई पत्थरबाजी, बचाने के लिए खुद को किया बंद
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: मुगल राजदरबार में अकबर ने शुरू कराया था होली का जश्न, औरंगजेब ने लगा दिया था प्रतिबंध