Darbhanga News: दरभंगा. सेवा नवीकरण की मांग को लेकर कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के अंशकालिक प्राध्यापक गुरुवार से आमरण अनशन करेंगे. इनका कहना है कि नया शैक्षिक सत्र प्रारंभ हो चुका है, पर सेवा का अबतक नवीकरण नहीं किया गया है. साल 2025-26 के बजट के अनुसार रिक्त पद 111 के विरुद्ध 58 अंशकालिक प्राध्यापक कार्यरत हैं. शिक्षा विभाग से विभिन्न विषयों में नियुक्ति के लिये मिले अनुशंसा पत्र में कहा गया है कि कार्यरत स्थायी एवं अंशकालिक शिक्षक के बाद के रिक्त पदों पर इनकी नियुक्ति की जाये. जबकि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अंशकालिक प्राध्यापकों की सेवा का नवीकरण कर चुका है. वहां अंशकालिक प्राध्यापक पूर्व की भांति शिक्षण सहित अन्य दायित्वों का निर्वहन भी कर रहे हैं. अंशकालिक प्राध्यापक संघ के अध्यक्ष डॉ मुकेश प्रसाद निराला, सचिव डॉ अभय शंकर सहित डॉ राम कुमार झा, डॉ सुभाषचंद्र प्रसाद, डॉ शुभेंदु पाठक, डॉ कमलेंद्र चक्रपाणि, डॉ आलोक, डॉ राजेश कुमार सिंह, डॉ माया कुमारी, प्रियंका तिवारी, डॉ नियति, डॉ कमलेंद्र चक्रपाणि, डॉ त्रिलोक झा, डॉ आनंद दत्त आदि ने कहा है कि जबतक सेवा नवीकरण नहीं हो जाता अनशन जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है