Darbhanga News: दरभंगा. अंशकालिक प्राध्यापकों का कहना है कि सेवा नवीकरण के प्रति कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के उदासीन है. अंशकालिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ मुकेश प्रसाद निराला, महासचिव डॉ अभय शंकर, डॉ रामकुमार झा, राजेश कुमार सिंह, डॉ आलोक सिंह, डॉ नितेश मिश्रा, माया कुमारी, सरिता कुमारी, प्रियंका तिवारी आदि ने बताया कि इस मुद्दे पर कुलसचिव से वार्तालाप की गई है. कहा कि सेवा नवीकरण को लेकर विश्वविद्यालय से ठोस आश्वासन नहीं मिला है. जबकि एक ही परिसर स्थित लनामिवि ने 19 जून को अंशकालिक शिक्षकों की सेवा लेने एवं चार जुलाई को सेवा नवीकरण की अधिसूचना जारी कर दी है. अंशकालिक प्राध्यापक पूर्व की भांति शिक्षण सहित अन्य दायित्वों का निर्वहन कर रहें हैं, परंतु पीजी विभागों तथा कुछ महाविद्यालयों से दैनिक उपस्थिति नहीं भेजी जाती है. कहा कि यदि 16 जुलाई तक नवीकरण समस्या का समाधान नहीं हुआ तो मजबूरन 17 जुलाई से आमरण अनशन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है