Darbhanga : बेनीपुर. अनुमंडल के मुख्य बाजार से लेकर आशापुर टावर तक फुटपाथी दुकानदारों द्वारा सड़क किनारे अवैध तरीके से दुकानें सजा रखने के कारण प्रतिदिन सड़क जाम से लोग बिलबिलाते रहते हैं. बुधवार को भी बेनीपुर बाजार में अनुमंडल गेट से लेकर धर्मशाला चौक तक सड़क जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लगी रही. लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा था. घंटों जाम में फंसे लोग प्रशासन को कोसते नजर आये. वहीं यातायात व्यवस्था बहाल करने के लिए कहीं प्रशासनिककर्मी नजर नहीं आये. जाम में फंसे लोगों का कहना था कि बेनीपुर में जाम की समस्या आम हो गयी है. लगन का समय होने के कारण बाजार में वाहनों के बढ़ते दवाब व फुटपाथी दुकानदारों के अतिक्रमण की वजह से प्रतिदिन लोगों को सड़क जाम में फंसना पड़ता है. उल्लेखनीय है कि प्रशासन के नाक के नीचे आशापुर टावर के चारों ओर फुटपाथी दुकानदारों ने अपना कब्जा जमा रखा है. इस कारण लोगों को जाम की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. इसके अलावा मुख्य बाजार में बने एसएच- 88 का क्रॉसिंग प्वाइंट भी अब जाम का बड़ा कारण बन गया है. यहां बड़े वाहनों की इंट्री होते ही दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग जाती है. विदित हो कि बेनीपुर-दरभंगा पथ में धरौड़ा से लेकर भरत चौक तक सड़क के दोनों किनारे पर फुटपाथी दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लिए जाने के कारण जाम की स्थायी समस्या बन गयी है. वहीं टेंपो चालकों द्वारा मुख्य पथ को ही स्टैंड बना दिये जाने के कारण यह समस्या और विकराल होती जा रही है. इसके निदान के लिए आयुक्त द्वारा वर्षों पूर्व मझौड़ा चौक के निकट एक निजी एजेंसी को टेंपो व बस स्टैंड संचालन का जिम्मा सौंपा गया था. हालांकि स्टैंड का कहीं अता-पता तो नहीं है, लेकिन संचालक इसके नाम पर टेंपो व बस चालकों से जगह-जगह सड़क पर ही वाहन रोककर अवैध वसूली कर रहे हैं. कई टेंपो चालकों ने बताया कि आयुक्त द्वारा चिन्हित टेंपो व बस स्टैंड के नाम पर राशि तो वसूल की जा रही है, लेकिन कहीं स्टैंड का पता पता नहीं है. मजबूरन सड़क पर ही वाहन लगाना पड़ रहा है. इस संबंध में पूछने पर प्रभारी सीओ शिवम कुमार ने कहा कि नगर परिषद के सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने का दायित्व नगर परिषद का है. उसमें अंचल का जो सहयोग अपेक्षित होगा, उसके लिए तैयार हैं. वहीं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रथमा पुष्पांकर से संपर्क करने पर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है