23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga : पेंशनर्स समाज कर्मचारी संघ 26 जून से करेगा आंदोलन

15 दिनों में लंबित राशि का भुगतान कर दिया जाएगा. लेकिन, अभी तक भुगतान नहीं हुआ है.

दरभंगा. बिहार राज्य विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष शंकर यादव ने कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति से बकाया सेवांत लाभ, एसीपी/एमएसीपी एवं सप्तम वेतनमान की अंतर वेतन राशि भुगतान का आग्रह किया है. कहा है कि पेंशनर्स समाज कर्मचारी संघ एवं विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच 25 फरवरी को एसीपी /एमएसीपी एवं सप्तम वेतनमान के अंतर वेतन की राशि भुगतान को लेकर वार्ता हुई थी. आश्वासन दिया गया था 15 दिनों में लंबित राशि का भुगतान कर दिया जाएगा. लेकिन, अभी तक भुगतान नहीं हुआ है. पेंशनर्स समाज कर्मचारी संघ 26 जून से आंदोलन करने को बाध्य है.

स्कूलों में दिवाकालीन वर्ग का संचालन 22 से

दरभंगा. जिले के सभी कोटि के सरकारी विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश 21 जून को समाप्त हो रहा है. 22 जून से विद्यालय खुल जाएंगे. वर्ग संचालन के समय सारणी में परिवर्तन किया गया है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक स्तर से डीइओ के नाम जारी पत्र में कहा गया है कि वर्ग का संचालन अब दिवाकालीन होगा. सुबह 9.30 बजे से शाम चार बजे तक वर्ग संचालन किया जायेगा. बता दें कि ग्रीष्मावकाश से पूर्व वर्ग का संचालन सुबह 6.30 से दाेपहर 12.30 बजे तक हो रहा था.

संस्कृत विश्वविद्यालय में योगाभ्यास के साथ संगोष्ठी आज

दरभंगा. अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को संस्कृत विश्वविद्यालय के दरबार हॉल में प्रातः सात बजे से आठ बजे तक योगाभ्यास होगा. इसके बाद नौ बजे तक संगोष्ठी होगी. पीआरओ निशिकान्त के अनुसार कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कुलसचिव प्रो. ब्रजेशपति त्रिपाठी, योग प्रशिक्षक शशि भूषण गुप्ता एवं शशि रंजन कुमार भाग लेंगे. संचालन डॉ यदुवीर स्वरूप शास्त्री, विषय प्रवर्तन प्रो. दिलीप कुमार झा, स्वागत डॉ नवीन कुमार झा तथा धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस समन्वयक डॉ सुधीर कुमार झा करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel