Dabhanga News: मनीगाछी. जलसंकट से आजिज राघोपुर पश्चिम पंचायत के लोगों ने रविवार को सकरी-धरौड़ा मुख्य सड़क को नारायणपुर में जाम कर दिया. बाद में जाम कर रहे लोगों को नेहरा थानाध्यक्ष राज किशोर राय ने समझाकर जाम हटावाया. लोगों की मुख्य मांग हर घर नल का जल निर्बाध रूप से चालू करना थी. बता दें कि इस पंचायत 11 वार्डो में से अधिकांश वार्डो का नल जल बन्द है, जो चल भी रहा है उससे पूरे वार्ड में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है. कुछ वार्डों में पूर्व मुखिया श्रवण कुमार नायक के प्रयास से नल की खराबी को दूर कर तथा टंकी की व्यवस्था कर पानी की आपूर्ति करायी गयी. स्थानीय नंदू कुमार महतो, शेख तमन्ना, नन्हें, मो. पप्पू सहित कई लोग बताते हैं कि वार्ड छह में वार्ड सदस्य के कारण नल जल पूरी तरह से बन्द है. वार्ड सात व आठ में साधारण खराबी है जिसे पल्म्बर को लगाकर ठीक कराया जा सकता है. वार्ड नौ में सड़क के एक तरफ पानी की आपूर्ति हो रही है, जबकि दूसरी तरफ सड़क निर्माण के दौरान पाइप आदि कट जाने के कारण पानी की सप्लाई बन्द है. लोगों ने बताया कि यहां तत्काल कुछ नलका लगाकर लोगों को पीने का पानी उपलब्ध कराया जा सकता है, लेकिन विभाग को बार-बार सूचना के बाद भी किसी तरह का कोई पहल नही की गई. वहीं वार्ड 11 के राघोपुर में अभी तक नल जल प्रस्तावित ही है. आज तक वहां इस योजना से काम हुआ ही नहीं. जाम की सूचना पाकर बीडीओ डीएल यादव, सीओ रविकांत व थानाध्यक्ष राज किशोर राय पहुंचे..पीएचइडी के अधिकारियों से बात की. इसके बाद सहायक अभियंता राजीव रंजन कुछ मैकेनिकों के साथ पहुंचे. खराब नल जल को ठीक कराने लगे. सहायक अभियन्ता ने बताया कि तत्काल व्यवस्था कर समस्या का समाधान कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बाजितपुर पंचायत के वार्ड सा में नल-जल चालू करा दिया गया है, जबकि वार्ड नौीके बोरिंग में मोटर फंस जाने के कारण वहां नया बोरिंग गाड़ने के बाद ही पानी की सप्लाई की जा सकेगी. उन्होंने बताया कि संवेदक की नियुक्त प्रकियाधीन है. इसी तरह राघोपुर दक्षिणी पंचायत के सभी वार्डों में भी घोर जल संकट है. स्थानीय घनश्याम झा ने बताया कि यदि जल्द ही पीएचइडी द्वारा पहल कर समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वहां के आक्रोशित लोग भी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है