26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: पड़ोसियों के सबमर्सिबल के सहारे वक्त गुजार रहे क्षेत्रवासी

Darbhanga News:प्रखंड में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है. लोग पानी के लिए रतजगा कर रहे हैं.

Darbhanga News: मनीगाछी. प्रखंड में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है. लोग पानी के लिए रतजगा कर रहे हैं. जहां इंडिया मार्का-टू चापाकल या सबमर्सिबल है, वहां पानी के लिए लंबी-लंबी लाइन लगी रहती है. प्रखंड के प्राय: सभी पंचायतों में लगभग यही स्थिति है. जल संकट के कारण लोगों का पलायन भी हो रहा है. लोग अपनी दैनिक जरूरत को पूरा करने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. कर्ज लेकर भी सबमर्सिबल लगा रहे हैं. इधर, इस संकट के समाधान के लिए जिम्मेवार विभाग पूरी तरह बेखबर है. 14 वार्डों वाली जगदीशपुर पंचायत के वार्ड छह की स्थिति भयावह हो गयी है. स्थानीय राजू शर्मा, संजीत यादव, भुटकुन चौपाल, रेखा देवी, लक्ष्मी देवी आदि ने बताया कि पंचायत के सभी वार्डों की नल-जल योजना फेल है. चापाकल भी पूरी तरह बंद हो गये है. अभिमन्यु यादव व राजा यादव के यहां लगे सबमर्सिबल ही लोगों का एकमात्र सहारा है. वहां पानी के लिए लंबी कतार लगी रहती है. वहीं राघोपुर दक्षिणी के मुखिया माणिक कुमार मंडल ने भी बीडीओ को आवेदन देकर वार्ड चार, पांच, छह, आठ, नौ, 13, 14 व 15 में गंभीर जल संकट के समाधान कराने की मांग की है. बताया है कि जब से नल-जल योजना का हस्तांतरण पीएचइडी में हुआ है, तभी से स्थिति और भयावह हो गयी है. पानी की समस्या के कारण लोग आक्रोशित हैं. उग्र आंदोलन करने की तैयारी में भी लगे हुए हैं. इधर इन समस्याओं से बेखबर पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता लोगों का फोन उठना भी मुनासिब नहीं समझते. कई बार फोन करने पर जेइ एस. अशरफ ने प्रखंड के प्रत्येक पंचायत में जल संकट की समस्या को स्वीकार किया. संवेदक नहीं होने के कारण योजना बंद होने की बात कही. समस्या के समाधान के संबंध में कहा कि तत्काल दूसरे संवेदक से बन्द, लीकेज को ठीक कराकर जल संकट का समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel