Darbhanga News: हायाघाट. प्रखंड क्षेत्र के लोग इस भीषण गर्मी में जल संकट से जूझ रहे हैं. सबसे खराब स्थिति चंदनपट्टी की है. यहां के प्राय: सभी चापाकल सूख चुके हैं. नल-जल से जलापूर्त्ति ठप है. सबसे ज्यादा असर वार्ड 11 में दिख रहा है. स्थानीय घनश्याम साह ने बताया कि पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची है. एक बूंद पानी नहीं है. स्थिति ऐसी हो गयी है कि बाथरूम जाने के लिए भी बोतलबंद पानी खरीदना पड़ रहा है. वहीं पुकार सहनी ने कहा कि ऐसी भीषण स्थिति का सामना पहले कभी नहीं किया. इधर वार्ड सदस्य नारायण पंडित ने बताया कि किसी तरह जल्द से जल्द जलापूर्त्ति बहाल करने का प्रयास कर रहे हैं. बिजली रिचार्ज नहीं होने व जहां-तहां पाइप फटे होने के कारण पानी नहीं पहुंच पा रहा है. फटे पाइप की मरम्मति के लिए पीएचइडी को कई बार सुूचना दी गयी, लेकिन कोई कार्रवाई अभीतक नहीं हुई है. खुद भी जलसंकट का सामना कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है